Monday, June 10, 2024
बस्ती मण्डल

पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माण में मनमानी का आरोप, कार्रवाई की मांग

बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड के मुडकट्टी महसो निवासी अमरेश तिवारी ने ग्राम पंचायत जमराव में हो रहे पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय में मनमानी का आरोप लगाते हुये मानक, गुणवत्ता की जांच एवं दोषी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी एवं सम्बंधित उच्चाधिकारियों से किया है।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को भेेजे पत्र एवं शपथ पत्र में अमरेश तिवारी, गांव के कृष्णदेव पाण्डेय, सूरजकुमार गुप्ता, मनीष , राम सुन्दर, अजय चौधरी, सुनीता चौधरी आदि ने कहा है कि ग्राम पंचायत जमराव में में ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा मानकों की धज्जियां उड़ाकर पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं पूर्व में भी आवास एवं शौचालय आवंटन में मनमानी कर अनेक अपात्रों को लाभ दिया गया। इसके साथ ही अन्य जो विकास कार्य कराये गये हैं उनकी स्थिति दयनीय है। मांग किया है कि निर्माण कार्यों का स्थलीय भौतिक सत्यापन कराकर धन की रिकबरी कराते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई किया जाय।