Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

श्रीमद भगवत कथा मे निकाली गई कलश यात्रा

बस्ती। जिले के विकासखंड दुबौलिया क्षेत्र के साड़पुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्रीमद भगवत कथा मे गाजे-बाजे व धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण कर महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। कलश यात्रा में काली जी के मंदिर से गांव की परिक्रमा कर भगवत कथा स्थल हनुमान मंदिर तक पहुंची श्री धाम वृंदावन से आए भागवत आचार्य अरुण जी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में पूरे गांव में भ्रामण किया भक्तों को जय कारे के माहौल भक्तिमय हो गया पीले वस्त्र और चुनरी धारण किए महिलाए कलश को सर पर रख कर प्रभु को स्मरण करते हुए भक्तिमय वातावरण में भक्ति संगीत के साथ नृत्य करते हुए कथा स्थल तक इस कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों और घरों से चलते लोगों ने देखकर कार्यक्रम सफल किया कलस को लेकर प्रभु की कामना की जिससे मुख्य यजमान अनिल सिंह के साथ सुशील सिंह राम सिंह राधेश्याम सिंह सौरभ सिंह सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।