Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

साहब! एक पखवारे से सड़क पर नाला का कचरा

— स्थानीय लोगों ने सीएम पोर्टल सहित नपं के जिम्मेदारों से लगाई गुहार

बभनान/बस्ती।बभनान सब्जी मंडी में सड़क के बीचोबीच नाले का कचरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के जिम्मेदारों को फोटो भेज कर कचरा उठाए जाने की मांग की है। 7 दिन बाद भी अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो सोशल मीडिया पर कचरे का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। नगर पंचायत बभनान स्वच्छ भारत मिशन योजना की धज्जी उड़ा रहा है। एक पखवारा पहले वार्ड नंबर 10 महागौरी नगर में आने वाले सब्जी मंडी की सड़क पर नाले का कचरा भारी मात्रा में निकाल कर रखा गया है। कचरे के ठीक बगल फुटपाथ पर दर्जनों सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाते हैं। वही आसपास गुड, किराना की दुकान सहित तमाम व्यवसायिक गतिविधियां की जाती है। स्थानीय डॉक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि क्लीनिक के ठीक सामने 7 दिन से नाले का कचरा पड़ा हुआ है। जिससे भीषण दुर्गंध उठ रहा है। इसकी शिकायत पोर्टल,नगर अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी व सभासद को कचरे की फोटो भेज कर कचरा हटवाने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वही पटरी व्यवसाई गुलाम,रामफूल,महबूब व इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करने वाले अन्नू ने बताया कि बार-बार सफाई कर्मचारियों से कचरे को उठाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस बाबत अधिशासी अधिकारी बभनान रमेश कुमार गुप्ता के दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।