Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

न्याय पीठ के सामने विवेचक ने बनाएं वादी के फर्जी हस्ताक्षर सीडब्ल्यूसी ने किया तलब

बस्ती। जनपद के परशुरामपुर थाना के उप निरीक्षक ने न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के सामने वादी के फर्जी हस्ताक्षर कर नया कारनामा कर दिखाया है, न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने मामले को गंभीर मानते हुए उप निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।

गौरतलब है कि परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी बालिका के मामले में आरोपी पक्ष ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के समक्ष जमानत के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है, उसी मामले से संबंधित उच्च न्यायालय से भेजी गई वेल नोटिस सीडब्ल्यूसी को रिसीब कराने आए दरोगा ने यह घटना कारित की है, सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि नोटिस के साथ क और ख 2 प्रारूप भरकर पुलिस को लाना होता है जिसमें प्रारूप क पर पीड़िता के अथवा उसके माता-पिता के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है यह प्रारूप पीड़िता के अधिकारों को लेकरहोता है,इसे पुलिस के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, इस प्रकरण में विवेचक के द्वारा प्रारूप क प्रस्तुत किया गया तो उस पर पीड़ित पक्ष का हस्ताक्षर नहीं था इसको लेकर जब वादी के हस्ताक्षर नहीं होने की बात बताई गई तो दरोगा ने न्याय पीठ के समक्ष ही वादी मुकदमा के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए, सीडब्ल्यूसी ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई तो कहा कि मेरी वादी से बात हो गई है, न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, डा संतोष कुमार श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी की टीम ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए उप निरीक्षक अवधेश पाण्डे को 10 जून को न्याय पीठ के समक्ष प्रस्तुत हो कर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है कहां है कि ऐसा ना करने पर उक्त के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।