Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत युवाओं को किया गया जागरूक

बस्ती। जनपद के कप्तानगंज के रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गडहा गौतम में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत
कप्तानगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक जय शंकर पांडेय ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
उन्होंने कहा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। वाहन की रफ्तार तेज न रखी जाए और गाड़ी चलाते समय किसी भी कीमत पर मोबाइल का प्रयोग न करें।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नशे की हालत में वाहन न चलाये।
सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता एवं इलाज के लिए सदैव तत्पर रहना रहे। जिससे समय रहते किसी की जान बचाई जा सके।
महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार वर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र प्रसाद, विद्यावती यादव, डॉ0अंजनी कुमार, डॉ0प्रदीप सिंह,सोनम चौरसिया एवं कार्यालय सहायक दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।