Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

श्री राम जी की कहानी, कवियों की जुबानी

हंगामा लोक की संस्थापिका राखी कौशिक व उपासना कौशिक व संरक्षक डॉ जितेंद कौशिक द्वारा हंगामा लोक साहित्यिक व सामाजिक संस्था के हंगामा लोक यूट्यूब चैनल द्वारा श्री राम जी की कहानी कवियों की जुबानी कार्यक्रम प्रत्येक रविवार रात्रि 8:00 बजे लाइव किया जा रहा हैं
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में शिवेश्वर दत्त पाण्डेय (संस्थापक / समूह सम्पादक दि ग्राम टुडे प्रकाशन) की विशेष भूमिका रही ।उनके द्वारा राम जी की एक रहस्यमय सुंदर कथा का वर्णन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पाँचवे और छठे संवाद में ,उमाशंकर बिशनोई( संगीत शिक्षक), नव्या मेहता हरिद्वार से, शिव भारद्वाज मुरादाबाद रहे। अन्य प्रसिद्ध कवियों, कवयित्रियों में धामपुर से डॉ अनिल शर्मा अनिल, गोंडा से सुधीर श्रीवास्तव जी, देवधर झारखंड से दीप नारायण झा दीपक जी, बड़ौत बागपत की कुसुम शर्मा कमल, छत्तीसगढ़ की अर्चना पाठक व अनिता मंदिलवार सपना जी ने सहभागिता की। इन सभी के द्वारा लक्ष्मण जी द्वारा सुपर्णखा की नाक काटना, सीता जी का हरण, मुद्रिका संवाद, अक्षय कुमार वध, हनुमान जी द्वारा लंका दहन इन सभी संवादों को बहुत सुंदर रचना, छंद गीत ,सवैया, दोहे, गीत के माध्यम से सुनाया गया ।मुख्य अतिथियों द्वारा सुंदर भजन व राम जी की कथा का वर्णन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व प्रत्येक कार्यक्रम में राखी कौशिक व उपासना कौशिक ने भी अपनी रचनाओं द्वारा विशेष भूमिका निभाई।आगे के संवाद कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि व कवयित्रियों व विशेष अतिथियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।