Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

कसियापुर ,बसंतपुर सम्पर्क मार्ग चौड़ीकरण मे सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणो का आरोप है की सड़क चौड़ीकरण मे गिट्टी के स्थान पर सिर्फ डस्ट डाला कर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रामजानकी मार्ग कसैला बाबू से महूघाट हर्रैया को जोडने वाला करीब दस किलोमीटर लम्बा कसियापुर _ बसंतपुर सम्पर्क सोलह करोड की लागत से चौड़ीकरण होना है। सरैया अतिबल गांव मे पांच सौ मीटर आर सी सी होना जंहा पर काफी कम मटीरियल देख ग्रामीण भडक गए और काम बंद करवा कर प्रदर्शन करने लगे ग्रामीण अवधेश सिंह,महेन्द्र सिंह,साहब राम,अनिल, मुन्नी लाल,सूर्य नाथ पाठक,कृष्ण गोपाल,आदि ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर काम बंद करवा दिया ग्रामीणो का आरोप है।ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण नही किया जा रहा है। मंगलवार को दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के सरैया अतिबल गांव के ग्रामीण सड़क निर्माण मे गिट्टी के स्थान पर सिर्फ डस्ट डालने से नाराज हो कर विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य रोकवा दिया। जेई राम प्रकाश यादव ने बताया की गुणवत्ता विहीन सडक बनाए जाने की जानकारी हुई है जांच की जाएगी कमी पाए जाने पर कार्रवाई होगी