Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

गरीब दलितों ने डीएम से लगाया गुहार उनकी जमीन पर न बने पेयजल की टंकी

बस्ती । हर्रैया तहसील क्षेत्र के परसुरामपुर थाना क्षेत्र के बस्थनवा निवासी दलित बाबूराम के साथ ही गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जल निगम की टंकी उनके जमीन में न बनवाकर आबादी से सटे बंजर भूमि में बनवाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में बाबूराम, सन्तराम, रामलौट, विफई, राधेश्याम, परिक्रमा, शिवपूजन, विजय कान्त आदि ने कहा है कि वे दलित गरीब परिवार के हैं और उनके पास नाम मात्र की जमीन है जिस पर खेती कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैैं। गांव में जल निगम की टंकी बनाया जाना है, वर्तमान ग्राम प्रधान कौशिल्या और पूर्व प्रधान संकला देवी ने लिखित रूप से कहा है कि उन्होने गाटा संख्या 444 पर जल निगम की टंकी बनवाने का कोई प्रस्ताव पारित नहीं कराया है। इसके बावजूद हल्का लेखपाल सपना सिंह ग्राम प्रधान के इच्छा के विरूद्ध मनमाने ढंग से गाटा संख्या 444 पर जल निगम की टंकी बनवाना चाहती है जबकि आबादी से सटे बंजर भूमि में पानी की टंकी बनवाया जा सकता है, इस पर कोई विवाद भी नहीं है। गाटा संख्या 444 आबादी से एक किमी दूर है, ऐसे में पानी की टंकी बन भी गई तो उसका समुचित लाभ नहीं मिल पायेगा। गाटा संख्या 444 में 304 एअर बाबूराम, संतराम, रामलौट पुत्रगण मोती के नाम से संक्रमणीय भूमि दर्ज है।
उन्होने मांग किया है कि नायब तहसीलदार के मुआयना के आधार पर गाटा संख्या 386 पर पानी का टंकी का निर्माण करा लिया जाय।