Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

पेशकार अध्यक्ष, महेन्द्र मंत्री बने

बस्ती । उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ विकास खण्ड दुबौलिया का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को नामांकन के साथ ही सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी अजय कुमार आर्य, जिला कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार और कप्तानगंज के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार की देख रेख में सम्पन्न हुआ। सर्व सम्मति से पेशकार ब्लाक अध्यक्ष, महेन्द्र प्रताप मंत्री, शेषराम वर्मा कोषाध्यक्ष, जय श्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सुक्खी लेखा सम्प्रेक्षक घोषित किये गये।
रविवार को विकास खण्ड दुबौलिया के परिसर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई और दोपहर तक सर्व सम्मत का वातावरण बन गया। किसी भी पद पर मतदान न होने की स्थिति में पदाधिकारी घोषित कर दिये गये। संघ अध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने बताया कि आगामी 23 मई सोमवार को पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया जायेगा।
पदाधिकारियों की सर्व सम्मत से घोषणा के पूर्व द्विवार्षिक अधिवेशन में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार किया गया और अनेक मुद्दे उभरकर सामने आये। इस मौके पर मुख्य रूप से मोहर अली, वृजेन्द्र बहादुर, राजेश वर्मा, राम सजन, रामजनक, धमेन्द्र सिंह, जयराम, सुखदेव, सोनू, गंगा सागर, सर्वेश सिंह, आशाराम, साधू शरण, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हरिश्चन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार, बाबूलाल, चन्द्रभूषण त्रिपाठी, अनिल मिश्र, कृपाशंकर तिवारी, राजेश कुमार, बाबूराम, वैजनाथ, दिनेश कुमार, विनोद, राम बुझावन के साथ ही अनेक सफाईकर्मी मौजूद रहे।