Sunday, July 7, 2024
शिक्षा

चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में जिला पंचायत राज अधिकारी की देखरेख में छात्राओं को स्मार्ट फोन का हुआ वितरण

बस्ती, 15 मई। युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही स्मार्ट फोन वितरण की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनकटी स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर की देखरेख में छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरित किये गये। कालेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, नोडल अधिकारी विजय कुमार यादच, प्राचार्या डा. अनीता मौर्य ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गये हैं। इससे छात्रायें नई तकनीक से जुडेंगी और ताजा जानकारियों से अपडेट रहेंगी। इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक वंशराज मौर्य, डा. सुनील कुमार गौतम, सुधीर मोहन त्रिपाठी, सुनील कुमार कुशवाहा, श्रीमती ज्योति पाल, श्रेया पाण्डेय, श्रंखला पाल, अखण्ड पाल, राजीव कुमार, श्रीमती सरोज मौर्य आदि उपस्थित रहीं।