Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

नेहरू युवा केंद्र द्वारा हुआ योगाभ्यास का शुभारंभ।

बस्ती/कप्तानगंज। नेहरू युवा केंद्र बस्ती द्वार बनहा फील्ड में जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के आवाहन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जगह-जगह योगाभ्यास कराया जा रहा है। इसी को लेकर एन. वाई. वी. अरुण कुमार द्वारा योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशिक्षण दे रहे रमेश कुमार द्वारा युवाओं को अलग-अलग प्रकार से योगाभ्यास जैसे ग्रीवा चालन, कटिचालन, घुटना संचालन, वृक्षासन, पादहस्तासन, भद्रासन, बज्रासन, शशकासन, वक्रासन, मकरासन आदि का अभ्यास कराया। रमेश कुमार ने बताया कि युवाओं को योग सिखाने का प्रयास किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयं सेविका कनकलता पाण्डेय ने बताया कि योग एक व्यायाम या आसन ही नहीं बल्कि विश्व और प्रकृति के साथ एकता का भाव है।
वही अरुण कुमार ने बताया कि योग से मानसिक संतुलन ठीक रहता है और तनाव से मुक्ति मिलती है। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि जिले के 14 विकास खंडों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विकाश चौहान, कपिल,संदीप यादव,अशोक यादव, आदि मौजूद रहे