उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती: 31161 नामों की सूची जारी, नियुक्ति पत्र दिए जाने की तारीख भी घोषित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने शिक्षक भर्ती के तहत 31,161 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इन सभी को 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। यूपी के 69000 शिक्षक भर्ती में 31161 पदों की नियुक्ति के लिए सूची जारी की गई है। बेसिक शिक्षा परिषद, सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 14, 15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा। शिक्षक भर्ती के 31277 अभ्यॢथयों में, 15933 सामान्य, 8513 ओबीसी, 6615 एससी तथा 216 एसटी वर्ग के हैं।
इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग 3,317 सहायक अध्यापकों को भी 16 अक्तूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी करेगा। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 31161 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। आगे भी कोर्ट के फैसले के मुताबिक भर्ती की जाएगी। बता दें कि शिक्षक भर्ती को लेकर कई विवाद रहे हैं जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई हैं। उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती मामले को लेकर 24 सिंतबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती में 31661 पदों पर नियुक्ति का शासनादेश जारी कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के 31,661 पदों पर एक हफ्ते के अंदर नियुक्तियां करने का निर्देश दिया था। इससे पहले 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन में गलती करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया था कि अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन पर नियमानुसार निर्णय लिया जाए। आवेदन भरते समय त्रुटि करने वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं।
We have heard from some APCD owners that this phenomenon will be the solution to all health care woes buy nolvadex Quentin gSujQUzMTZOJ 5 20 2022
buy cialis online uk Rosendo CfybfSlFxFqDnOhaCS 6 28 2022