Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सोने के कारीगर पर धोखाधड़ी का आरोपःन्याय की मांग

बस्ती । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा निवासी अजय कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक, डीआईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में अजय कुमार ने कहा है कि वे पुश्तैनी से सोने के आभूषण की कारीगरी का कार्य करते चले आ रहे हैं। व्यवसाय कार्य में मोईन अली उर्फ मलिक मंगल बाजार पुरानी बस्ती से कारोबार पहले होता रहा। वह पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है। मोइन अली ने अपने यहां काम करने वाले कारीगरों से 150 ग्राम कच्चा सोना एवं मौखिक रूप से 17 हजार पांच सौ रूपया नकद ले लिया। जब वे सोना और नकद पैसा मांगने के लिये गये तो लगातार टाल मटोल किया गया। अब मोईन अली उर्फ मलिक ने पैसा और सोना न देना पड़े इसके लिये दबाव बनाने हेतु पुरानी बस्ती थाने में मनगढन्त प्रार्थना पत्र दिया है और अपरचित लोगों से धमकी दिलाकर मानसिक उत्पीड़न कर रहा है।
अजय कुमार सोनी ने मामले की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई और अपना सोना एवं नगदी वापस दिलाने की मांग किया है।