Saturday, June 29, 2024
गोरखपुर मण्डल

सीडीओ ने किया कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण

विभिन्न अनुभागों में 11 अधिकारी/कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज पूर्वान्ह 10.25 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न अनुभागों में 11 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर उन्होने अनुपस्थिति अधिकारियों/ कर्मचारियों का आज का वेतन अदेय करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के विवरण में बताया है कि कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से उमाशंकर यादव व०स०, अखिलेश कुमार आर्य व०स०, कृष्ण दास गुप्त कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान से प्रदीप कुमार यादव सी०ओ०, कार्यालय उप बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रीतम सिंह व०सहा०, सिद्धांत सिंह क०सहा०, सत्यनारायण परिचायक, कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी से डॉ० उमेन्द्र मणि त्रिपाठी सहा०वि०लेखा, राजेन्द्र प्रसाद सोनकर लेखाकार अवधेश कुमार शुक्ल लेखाकार, स्वास्तिका जायसवाल स०ले० निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये।