Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बच्चों के प्रति बढ़ते हुए अपराधो को रोकने की जरूरत – प्रेरक मिश्रा

बस्ती। बच्चे हमारी पूंजी एव धरोहर हैं, बच्चों से हमारा व हमारे देश का भविष्य सुरक्षित है, इनके प्रति बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।

उक्त बातें न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने मंगलवार को समिति के कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी के दौरान कही। कहा कि बालक व बालिकाओं के प्रति संवेदन शील होना चाहिए,नाबालिग बच्चे अपने हित और अहित के बारे मे नही सोच पाते हैं, ऐसी स्थिति में माता पिता और बड़ो को बच्चे से मित्रवत व्यवहार रखना होगा। न्याय पीठ के सदस्य अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इन दिनों लैंगिक अपराधो में बढ़ोत्तरी हुई है, सरकार इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है, सदस्य गोबर्धन गुप्ता, डा संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को उचित दिशा देने की जरूरत है उन्हे बताना होगा कि वह अपने प्रति होने वाले अपराध से सतर्क रहें, सदस्य मंजू त्रिपाठी ने कहा कि बच्चियों का शोषण चिन्ता जनक है, कई घटनाओं में उनके करीबियों का व्यवहार भी घटना को कारित करने में सहयोगी साबित हो रहा है। इस मौके पर प्रदीप कुमार, सिद्धांत, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।