Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड टीकाकरण शिविर में स्काउट गाइड की रही सहभागिता

बस्ती।जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर, सीएमओ डॉक्टर चंद्रशेखर की देखरेख में पूरे जनपद में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण विद्यालय पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है,इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया अशोक कुमार की देखरेख में आज विभिन्न विद्यालययों पर टीकाकरण हुआ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में अनुपम शुक्ला एएनएम द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया गया,स्काउट गाइड ने बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया, आसपास के बच्चों एवं अभिभावकों को टीकाकरण शिविर लगने की जानकारी दी,जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय,सत्य प्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय,आभा सिंह,स्काउट अभिजीत,स्काउट श्यामजी,स्काउट सत्यम,स्काउट सुंदरम,गाइड कविता,गाइड दीप्ति,गाइड राधिका,गाइड चाँदनी आदि की सहभागिता रही।