Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

बनकटी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में गर्भवती माताओ का गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम सम्पन्न

बनकटी/बस्ती।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन बनकटी सीएससी के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मेवाती देवी रही। संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कई लोगों के साथ फीता काटते हुए मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्बोधन में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवाहन किया कि वे गरीब वंचित एवं अस्वस्थ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

बाल विकास परियोजना द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई किया। तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन करवाया। शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी के अनीता त्रिपाठी ने बृजेश कुमार गुप्ता, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, चंद्रशेखर, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक मोहम्मद इकबाल को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।आयुष्मान मेले में आयुष्मान भारत कार्ड ,मोतियाबिंद, टीवी, हाई ब्लड प्रेशर, शुगर व आंख का निशुल्क जांच किया गया और दवाइयां वितरित की गई। मेले में आए हुए आमजन को प्रधान संघ के अध्यक्ष रवि चंद्र पांडेय, राजेंद्र प्रसाद चौधरी,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने भी संबोधित किया।वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल ने सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। इस मेले में स्वास्थ्य विभाग के आयुष, नेत्र संचारी रोग लैव, टीवी, कुष्ठ, होम्योपैथ, परिवार नियोजन,बाल विकास, आजीविका मिशन, युवा कल्याण एवं खेल विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग ने अपने-अपने स्टाल लगाकर आगंतुकों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल किसान मोर्चा से अंकित पांडेय, मनीराम मौर्य पीआरडी ब्लॉक कमांडर बनकटी, मुरलीधर शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल अर्जुन, राम सकल मौर्य,वंदना तिवारी, गायत्री पांडेय प्रियंकालता, रेनू, अर्चना अस्मिता सिंह, हिमांशी श्रीवास्तव, शशि सिंह, सत्येंद्र, डॉ राजेश कुमार, संतोष सिंह, प्रेम चंद्र पांडेय, राजाराम मौर्य, महिमा शुक्ला, नीतू चौधरी, संध्या यादव, सुफिया, शबनम कुसुमलता, आरती, मीरा शीला, अनीता, संगीता, रेनू चौधरी, रंजना, सुधा के अलावा भी तमाम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।