Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

चकमार्ग मे अतिक्रमण को लेकर कहासुनी

नगर बाजार(बस्ती) नगर पंचायत नगर बाजार के पालनगर मे चकमार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने गयी राजस्व टीम से पुलिस के सामने ही चकमार्ग पर कब्जा किए लोगों से कहासुनी हो गयी। माहौल के गंभीरता को समझते हुए किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया।इसकी लिखित शिकायत राजस्व टीम ने नगर पुलिस को दे दी। मंगलवार को राजस्व टीम के कानून गो चकबंदी राजेश कुमार मिश्रा, कानून गो तहसील शक्ति शरण यादव, चकबंदी लेखपाल योगेश चौधरी व अभिषेक पटेल पुलिस कर्मियों के साथ पालनगर निवासी पार्वती देवी पत्नी सतीश कुमार के घर के सामने स्थित चकमार्ग की पैमाइश करने गये। इससे नाराज पार्वती देवी व उनके परिजन इस बात पर अड गये कि चकमार्ग मे हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। हम अपने जमीन मे ही है। जिसके वजह से हम चकमार्ग को चिंहांकित नहीं करने देंगे। जब चकबंदी की टीम ने कहा कि आपने एक मीटर चकमार्ग मे अतिक्रमण कर रखा है। उसको खाली करो,इसी बात को लेकल दोनों लोगों के बीच पुलिस के मौजूदगी मे कहासुनी होने लगी। किसी तरह से वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत कराया, जिसके वजह से बगैर अतिक्रमण हटवाए ही चकबंदी टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कानून गो राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पालनगर निवासी रामगोपाल ने थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि चकमार्ग मे किए गये अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि रास्ता अवरुद्ध न हो, इसी प्रार्थना पत्र को संज्ञान मे लेकर पुलिस के मौजूदगी मे चकमार्ग की पैमाइश करने राजस्व टीम गयी थी।मौके पर एक मीटर चकमार्ग मे ईंट व मिट्टी रखा पाया गया।जिसकी पैमाइश करने के दौरान कब्जेधारियों ने अभद्रता करने लगे।किसी तरह पुलिस के मौजूदगी मे चकमार्ग को चिंहांकित किया भारी विरोध के चलते राजस्व टीम बगैर अतिक्रमण हटवाए वापस लौट आयी।हमने इसकी लिखित सूचना नगर थाना पर दे दी है।आगे जैसा निर्णय पुलिस लेगी वैसे ही काम किया जाएगा।