Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य जनपद के समस्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन।

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेले के सकुशल सम्पादन एवं स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों के कार्यदायित्वों आदि के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन/शुभारम्भ मा0 सांसद/क्षेत्रीय मा0 विधायक से कराते हुए सम्पूर्ण आयोजन के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए तथा इसका बेहतर प्रचार प्रसार भी कराया जाए जिससे स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जा रहें स्टालों के माध्यम से जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी मिल सकें।
मुख्य चिकित्साधिकारी आई0बी0 विश्वकर्मा ने बैठक में स्वास्थ्य मेले से सम्बधित सम्पूर्ण कार्य योजना की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए सभी सम्बंधित विभागो जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आयुष विंग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संचालित योजनाओं आदि के बारे में स्टाल के माध्यम से जानकारी देने/लाभान्वित करने आदि से सम्बधित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा किया। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों मार्ग दर्शन देते हुए स्वास्थ्य मेले में उनके कार्यो/स्टालों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निर्देशित किया है।
बैठक के अगले चरण में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष संचारी रोग नियत्रंण/दस्तक अभियान-2022 के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ मोहन झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।