Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मेधावी प्रतिभा खोज परीक्षा में आदित्य त्रिपाठी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया

बस्ती। शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रान्त द्वारा आयोजित सरस्वती मेधावी प्रतिभा खोज परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के भैया आदित्य त्रिपाठी ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार भैया वीर प्रताप सूर्यवंशी, भैया सत्य प्रकाश, भैया शिवम मणि त्रिपाठी, भैया प्रिंस राव ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह ने आज वन्दना सभा में इन सभी छात्रों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी और अभिभावकों सहित उन्हें भी सम्मानित किया ।
प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने भी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।