Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

रक्त परीक्षण शिविर में 62 की जांचः रक्तदान के लिये किया जागरूक

बस्ती । गुरूवार को जिला चिकित्सालय के आयुष विंग में आयुष चिकित्साधिकारी एवं रोटेरियन डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 लोगों का रक्त परीक्षण कर ब्लड गु्रप और हीमोग्लोवीन आदि की जानकारी देने के साथ ही रक्तदान के लिये जागरूक किया गया।
प्रमुख अधीक्षक डा. वी.के. सोनकर ने कार्यक्रम में कहा कि समय-समय पर रक्त परीक्षण आवश्यक है। उन्होने मानव सेवा के लिये रक्तदान करने का आवाहन किया। आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि ब्लड गु्रप की जांच आवश्यक है। इससे संकट के समय जीवन बचाने में आसानी होती है। कहा कि रक्तदान करने के अनेक लाभ है, इसका कोई दुष्प्रभाव नही है। ऐसा करके हम लोगों के जान बचाने का माध्यम बन सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लड बैंक प्रभारी डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. सौम्या गोयल, डा. सतीश चन्द्र चौधरी, कीर्ति आनन्द, अंजू सिंह, कामिनी, इमरान, राजेश भारती, किशन गोयल, शिवम, राजन, विकास, दीनबंधु, प्रेम आदि ने रक्त परीक्षण शिविर सम्पन्न कराने में योगदान दिया।