Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

संविलियन विद्यालय देवमी में फेयरवेल पार्टी आयोजित कर बच्चों को दी गई विदाई

शिक्षकों के सेवानिवृत्ति पर उन्हें दी गई भावभीनी विदाई

बनकटी। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में गुरुवार को कक्षा पांच तथा कक्षा आठ के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल तथा प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने फास्ट फूड का स्टाल भी लगाया गया जिसका आनंद कार्यक्रम में आए अतिथियों तथा स्कूली बच्चों ने उठाया। कार्यक्रम में शिक्षक नेता अभय सिंह यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है जब विद्यार्थी जीवन को अपने लक्ष्य प्राप्ति में लगाया जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। वहीं समाजसेवी तथा शिक्षाविद डॉ अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं, वसीसे भी देवमी के बच्चे पहचान के मोहताज नहीं है, निश्चय ही ये बच्चे जहां जाएंगे वहां विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर मे बनकटी ब्लाक के दो शिक्षिकाओं का विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदवल की प्रधानाध्यापिका सुनीता रानी मिश्रा तथा देईसांड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी को अंग वस्त्र तथा रामचरितमानस देकर उनको विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा की अपने सेवा काल की पूरी अवधि सम्मानजनक तरीके से बिता कर सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है एक पारी का आज समापन हुआ है तथा दूसरी पारी का आज शुभारंभ हो रहा है, उन्होंने दोनों शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की उन्हें शुभकामना दी। समारोह को डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त हो रही शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक विनोद कुमार, कमलेश्वर प्रसाद, अनुपम, ऋषभ कुमार मिश्र,विनय कुमार पांडेय, सुनीता चौधरी, सुनीता यादव, विनय कुमार शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, बालेंद्र प्रसाद तथा प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,सदस्य गण , अभिभावक सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।