Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

यूक्रेन से आये छात्रों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

मेडिकल की अधूरी पढाई पूरा कराने की मांग

बस्ती। मेडिकल की पढाई छोड़कर स्वदेश लौटे बस्ती के छात्रों ने सोमवार को सुरभि वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि अपने उत्तर प्रदेश में उन्हें मेडिकल की पढाई पूरा करने का अवसर दिया जाय।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मिशन गंगा के तहत यूक्रेन से बस्ती आये छात्र सुरभि वर्मा, अपूर्वा श्रीवास्तव, कल्याणी मिश्रा, मुलायम सिंह यादव, अभिषेक सिंह, मोहित कुमार, अंकित वर्मा, नाजिश असवार से स्थितियों की जानकारी प्राप्त किया। आश्वासन दिया कि उनके स्तर पर जितना संभव होगा सहयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि यूक्रेन में युद्ध के कारण उन्हें मेडिकल की पढाई बीच में ही छोड़कर आना पड़ा। उनकी शिक्षा बाधित न होने पाये इसके लिये केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार सहयोग करेे जिससे वे चिकित्सक बनकर देश, समाज की सेवा कर सकें।