Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

इनरव्हील क्लब का होली मिलन समारोह

बास्ती। इनरव्हील क्लब ने पांडे बाजार स्थित त्रिदेव धाम मंदिर में खाटू श्याम जी के सन्मुख धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया डॉक्टर श्रेया प्रजापति चीफ गेस्ट रही भजन गायक सचिन गुप्ता ने होली के बहुत ही सुंदर सुंदर भजन गाए जिस पर इनरव्हील की सभी सखियों ने झूम कर डांस किया क्लब प्रेसिडेंट आशा अग्रवाल ने चटपटी टाइटल के साथ सभी का दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान एक गरीब कन्या के विवाह का प्रोजेक्ट भी किया गया क्लब की सभी सदस्यों ने सहयोग किया कार्यक्रम में चंदा मातनेलिया कमल गाड़ियां सुजाता गिरहोत्रा सुमन मोदी सुनीता मोदी सविता डीडवानिया सविता बथवाल चंदा डीडवानिया नीतू अरोरा तूलिका अग्रवाल शालिनी अग्रवाल साधना गोयल उमा अग्रवाल दीपा खंडेलवाल सीमा गुप्ता अविनाश कौर आदि उपस्थित रहे