Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

रिहैब प्लस सेन्टर का उद्घाटन आशा अग्रवाल ने किया

बस्ती। रिहैब प्लस सेंटर सुर्ती हट्टा पुरानी बस्ती में बाल गुरुकुल का आयोजन किया जिसका उदघाटन इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने फीता काट कर किया इस बाल गुरुकुल के अंतर्गत हर तरह के बच्चो को प्रत्येक दिवस में सन्ध्या कालीन कक्षाओं में अतिरिक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी क्योकि पिछले 3 वर्षों से कोरोना के कारण इन बच्चों की शिक्षा बहुत प्रभावित हुई है। उपरोक्त जानकारी रिहैब प्लस की प्रबंध निदेशिका नीलम मिश्रा ने दी।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के द्वारा सेंटर के बच्चो को खाद्य सामग्री प्रदान की गई इसके बारे विस्तर बताते हुए रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा प्रयास सभी ज़रूरतमंद लोगो तक खुशियो को पहुँचाना है।
बालगुरुकुल में पांच महिलाओं उषा शर्मा शशीबाला , गोदावरी,चंदा नीता जी को सम्मानित किया गया ये दिव्यांग बच्चो की माताएं जो कि इन बच्चों के देखरेख में घर पर ही रहती हैं इनके योगदान को रेखांकित करते हुए इन्हें ये सम्मान दिया इस कार्यक्रम में बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति की । कार्यकम को समाज सेवी प्रीति एवम सरिता शुक्ला ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अनीता विनीता, रिंकी सावलानी ,मधु ,आदि उपस्थित रहे।