Sunday, May 19, 2024
खेल

एच एल एम कॉलेज में सॉफ्टबॉल महिला टीम का ट्रायल शिविर का आयोजन हुआ

गाजियाबाद । जिला सॉफ्टबॉल संघ के द्वारा भारतीय सॉफ्टबॉल संघ उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल के सानिध्य में महिला भारतीय टीम का चयन किया जा रहा है महिला टीम का यह अंतिम चयन है इस चयन प्रक्रिया में विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्हें पूर्व में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित किया गया उसके उपरांत इनके दो सिलेक्शन ट्रायल कैंप लिए गए या अंतिम चयन है भारतीय महिला टीम जो है यह एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए चाइना जाएगी उत्तर प्रदेश और बोल संघ द्वारा यह चाइनीस शिविर एच एल एम कॉलेज मेरठ रोड गाजियाबाद में आयोजित किया जा रहा है भारतीय सॉफ्टबॉल संघ की ओर से श्री श्रीकांत थोरात श्रीमती शिवानी टैगोर साईं कोच देवेश चंदेल पंजाब सॉफ्टबॉल संघ के कोच एवं पंजाब स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के डीएसओ श्री इंदर सिंह यह चयन हेतु यहां उपस्थित हैं चयन प्रक्रिया 2 दिन तक चलना है उसके उपरांत इन के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर शेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज प्रातः 10:00 बजे एचएम कॉलेज के खेल मैदान पर आयोजित किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंजुल अग्रवाल उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन विशेष रुप से उपस्थित थे साथी डॉक्टर सुमन सिंह चौहान डायरेक्टर एच एल एम कॉलेज अध्यक्ष डी एस ओ गाजियाबाद पूनम विश्नोई जी एवं विभिन्न पदाधिकारी इस समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे आपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी चाहे तो विश्व में किसी भी स्तर पर पहुंच सकते हैं किसी भी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं इच्छा शक्ति को इतना प्रबल करना होगा खेल एक माध्यम है इस माध्यम से खेल भावना के साथ नियमों के साथ यदि हम जीवन में भी खेल के रूप में उतार सके तो यह उनके उज्जवल भविष्य के लिए लाभदाई होगा इस अवसर पर गाजियाबाद सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव त्यागी जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिराम खारी जी नेताजी संस्था के वरिष्ठ सह सचिव संजीत सचिव धीरज कुमार शर्मा एच ओ डी एच एल एम कॉलेज संस्था के सचिव अरविंद बंसल जी जितेंद्र जी प्रवीण जी गुरजिंदर जी एवं उत्तर प्रदेश से विभिन्न विभिन्न जनपद से आए हुए राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन गाजियाबाद सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के महासचिव पंकज सिंह द्वारा किया गया।