Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

होली वा शब-ए-बारात पर्व पर समाजसेवीयों ने दी बधाई

बस्ती। होली वा शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए सभी समुदाय से होली शब ए बारात का त्यौहार शांतिपूर्वक मिल जुलकर मनाने का समाजसेवीयों नें आवाहन किया साथ ही जबरदस्ती किसी को भी रंग लगाने की कोशिश ना किया जाये असामाजिक तत्वों की खबर प्रशासन को देने की बात कहा गया अवीर गुलाल व फूलों के रंग से होली मनाने की अपील की विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं अब उसको लेकर कोई चुनावी रंजिश ना रखें सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे साथ सभी लोग होली वा शब ए बारात का पर्व धूमधाम अमन चैन व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए हमेशा की तरह दोनों त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मना कर सामाजिक समरस्ता का उदाहरण पेश करने की अपील की समाजसेवी प्रियेश पाल उर्फ़ प्रीतू अहरा,आरिफ उर्फ़ दरोगा बोदवल,नितेश शर्मा भानपुर,यूसुफ अंनसारी गायघाट,धीरसेन निषाद रुधौली,शम्भू लाल अग्रहरी बोदवल,रामकेश चौधरी उमरी,जुगुल किशोर चौधरी बढौनी,श्याम सुन्दर अग्रहरी बरडाड़,जितेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधि बनकटी,राजवन्त यादव प्रधान प्रतिनिधि साऊघाट,विजय प्रकाश राय पड़री आदि सभी समाजसेवी ने किया अपिल |