Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बभनान में किया गया राशन वितरण

बस्ती।(अवधेश कुमार)आदर्श नगर पंचायत बभनान क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा संचालित ‘ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ’ के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अन्न महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरित रामभवन यादव कोटेदार के यहां सरकारी राशन के दुकान पर अन्न योजना ’ के अंतर्गत राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता नामित सभासद नगर पंचायत बभनान राधेश्याम कमलापुरी ने किया। बभनान में उचित दर की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण का सीधा प्रसारण हुआ। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलापुरी ने कहां जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें हैं तब सभी सरकारी योजनाएं पारदर्शी हुई हैं। और कमलापुरी ने कहां कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के सरकार, और केंद्र में नरेंद्र मोदी के सरकार के नेतृत्व होने से डबल इंजन की सरकार बन गई है। अब और तेजी से विकास की रफ्तार बढ़ेगी। वहीं नामित सभासद तृष्णा शुक्ला ने बभनान में सुधा गुप्ता के सरकारी राशन के दुकान पर मुख्य अतिथि के रूप में गरीबो को राशन वितरण किया एंव कोटेदार किरण देवी के सरकारी राशन के दुकान पर मुख्य अतिथि गौर मंडल प्रभारी अभय सिंह उर्फ गुड्डू व मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता ने राशन वितरण किया और कोटेदार कैलाश के राशन के दुकान पर कृष्ण कुमार चौरसिया ने राशन वितरण कराया जिसमें उपस्थित मंडल महामंत्री राजेश कमलापुरी,मंशाराम, विवेक सिंह आदि लोग रहे।