अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन काटने का डीएम ने दिया निर्देश
बस्ती।10 अक्टूॅबर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 06 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 04 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।
स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में 01 कर्मचारी यूडीसी अन्जू सिंह, विक्रमजोम में 01 कर्मचारी एमओ डाॅ0 विपिन सिंह, ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, कुदरहाॅ में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश यादव, साॅउघाट में 01 कर्मचारी एमओआरएसबीके डाॅ0 माधवी सिंह, विक्रमजोत में 01 कर्मचारी रणधीर वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।