Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

सीबीएसई मैनेजर्स एसोसिएशन ने बैठक कर कोविड 19 प्रोटोकाल के पालन का भरोसा दिलाया

बस्ती।सीबीएसई मैनेजर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी बस्ती ,अपर जिलाधिकारी बस्ती एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती से मिलकर 15 अक्टूबर से खुल रहे स्कूल के बारे में विस्तार से चर्चा की और अपने यहां कोविड-19 के कारण सभी सरकारी एवं शासनादेश का पालन करने का भरोसा दिलाया। उक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अनूप खरे ने बताया कि आज प्रातः काल जिला अध्यक्ष जेपी तिवारी के साथ जिलाधिकारी से स्कूल खुलने के संदर्भ में वार्ता हुई तदोपरांत जिला अधिकारी बस्ती ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और अपर जिला अधिकारी बस्ती को प्रबंधकों के साथ बैठने का सुझाव दिया
श्री खरे ने बताया कि विद्यालयों की तरफ से बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को एक पत्र सौंपकर विद्यालय में अनिवार्य रूप से मेडिकल रूम की व्यवस्था करने, ऑक्सीमीटर थर्मल स्क्रीनिंग sanitization की पूरी व्यवस्था करने एवं एक कक्षा में 20 से अधिक छात्र ना पढ़े, इसका पूरा भरोसा दिलाया
जिला अध्यक्ष जेपी तिवारी ने बताया कि अधिकारियों से वार्ता में विद्यालय प्रबंधन ने कुछ मांग की है जिसमें विद्यालय के आसपास के क्षेत्र का सैनिटाइजेशन नगरपालिका अथवा पंचायतों द्वारा कराने ,विद्यालयों को आकस्मिक जरूरत पड़ने पर किसी विजिटर डॉक्टर की व्यवस्था कराने एवं 10 और 12 के साथ-साथ कक्षा 9 एवं11 स्कूल का खोलने ,एवं अभिभावक अपने बच्चो को अपने साधन से लाये और ले जाएं इसकी व्यवस्था हेतु निर्देश जारी करने की मांग की गई। मीटिंग में उपस्थित रहे सेन्ट्रल अकादमी, बस्ती के निदेशक जे. पी. तिवारी, एस.जे.पी. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जे. पी. त्रिपाठी ,कपिल गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अशोक शुक्ला , द सी.एम.एस. स्कूल के प्रबंधक अनूप खरे , सी.आई.एस. इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मुकेश खंडेलवाल , दैनिक जागरण पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदीप पांडे , शुभम ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव , ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव , दिल्ली एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जे .पी .सिंह इत्यादि गणमान्य प्रबंधक उपस्थित रहे।