Sunday, June 2, 2024
Others

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

बभनान/गोंडा। श्रीमती जे देवी महिला महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के समापन समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ चंद्रमौलि मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किए। बतौर मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमौलि मणि त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल भाव सेवा है हमारे शिविरार्थियों द्वारा सेवा भाव को ग्रहण कर समाज और देश हित में तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ भूपेश मिश्र ने सातो दिन सफल कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ राजेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथि का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ हरजीत कौर, डॉ संतोष शुक्ला, श्रीमती पूनम शुक्ला, श्रीमती सरिता द्विवेदी, राजकुमार दुबे, अजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार पाठक, त्रिभुवन वर्मा, साकेत पांडे, विजय कुमार दुबे सहित अक्षरा, आरती, जरीना, आराध्या, पटेल,संध्या, आदि स्वयंसेविका उपस्थित रही