Monday, July 1, 2024
हेल्थ

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान जारी

बस्ती। टीबी हारेगा- देश जीतेगा अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अतर्गत सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान जनपद में नौ मार्च से चल रहा है। अभियान में लगे कर्मियों की मॉनीटरिंग अधिकारियों व सुपरवाइजर कर रहे हैं।

जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव, अमित कुमार ने शुक्रवार को टीबी यूनिट हर्रैया के जुड़इपुर एवं टीबी यूनिट कप्तानगंज के सोमा, पगार, बैहार गांव में जाकर टीम मेम्बरों के कार्यो एवं स्क्रीनिंग कार्य को देखा। घरों पर भ्रमण के दौरान तैयार की जा रही टैलीसीट की जांच की। टीबी यूनिट हर्रैया में एमओटीसी डॉ. अभय कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिभाग कर दो दिनों में हुए एसीएफ के कार्यो की समीक्षा किया।

सुपरवाइजर पुन्नी लाल, उदय प्रताप शुक्ल, अंगद कुमार, मृगरेंद्र पांडेय, संगीता पांडेय, रेखा देवी, संगीता शामिल रहीं। इसी क्रम में कप्तानगंज में आयोजित बैठक में रामनाथ, ध्रुवचंद, शकुंतला देवी, विजयलक्ष्मी, पल्लवी, सूरजमुखी, प्रीती देवी, संगीता चौधरी, मालती देवी, माला सिंह, केतकी देवी सहित अन्य उपस्थित रहीं।