Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कविन्द्र चौधरी अतुल ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर जीत हासिल किया

बस्ती। जनपद के कप्तानगंज विधानसभा में सपा प्रत्याशी कविंद्र चौधरी अतुल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्री सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला भाजपा विधायक को लगभग 20000 मतों से हराया है। वहीं अब उनकी जीत से कप्तानगंज विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के सपाइयों में खुशी की लहर सी दौड़ गई है, सपा कार्यकर्ता बाजार में कस्बे में तथा चौराहों पर जमा होने लगे हैं वहीं कप्तानगंज स्थित सपा प्रत्याशी कविंद्र चौधरी अतुल के घर पर भी अब समर्थकों का जमावड़ा धीरे-धीरे होने लगा है। बता दे मतगणना के दौरान आज सुबह से ही सपा प्रत्याशी कविंद्र चौधरी अतुल ने अजेय बढ़त ले ली थी जो अंत में जीत में तब्दील हो गई। सपा प्रत्याशी के जीत को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस मौके पर सुनील चौधरी, दौलत राम चौधरी, अभिषेक पाठक, प्रेमचंद, अभिषेक चौधरी, प्रमोद चौधरी समेत कई लोगों ने उत्साह जाहिर किया।