Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

मार्ग दुर्घटना में घायल ग्राम प्रधान मीरगंज सर्वेश पाठक का हाल जानने पहुंचे वैभव चतुर्वेदी

संतकबीर नगर | खलीलाबाद विकास खण्ड के ग्राम प्रधान मीरगंज सर्वेश पाठक एक मार्ग दुघर्टना में घायल हो गये।और उन्हे काफी चोंट आयी पैर भी फैक्चर हो गया जैसे ही इसकी सुचना जनपद के युवा ह्रदय सम्राट वैभव चतुर्वेदी को मिला उन्होने अपने सहयोगियों के ग्राम प्रधान सर्वेश पाठक जी के घर पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना और उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की ।उन्होने ने ग्राम प्रधान सर्वेश पाठक के कष्ट के समय अपने पन का एहसास कराया वही सर्वेश पाठक का पुरा परिवार युवा ह्रदय सम्राट वैभव चतुर्वेदी को अपने पास पाकर खुश नजर आये उन्होने की हर समय उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने का कार्य करेगें।इस दौरान विजय कुमार राय,रोहित पटेल,आसिफ खांन ,रितेष,विकास सिंह,आदर्श शुक्ला,सतीश मौर्या,सहित प्रांन्जल पाठक व उनके परिवार के लोग मौजुद रहे |