Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी कृष्ण देव सिंह, उपजिलाधिकारी त्रिभुवन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक एवं भाईचारा वातावरण के साथ मनाए जाने के लिए अपील की। साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के निर्देशानुसार किसी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया जाना है। मौके पर कई गांव के गणमान्य लोग रमन पाण्डेय, मोहम्मद इलियास, कासिम रिजवी, राकेश कुमार शास्त्री, नीरज दुबे सियाराम वर्मा आदि सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।