Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

सर‍िया की बढ़ती कीमतों ने भवन न‍िर्माण पर लगाया ब्रेक

सन्त कबीर नगर/मेहदावल।(सुभाष सिंह) रूस और यूक्रेन युद्ध से कच्चे माल की आपूर्ति बाधित होने और काेयले की कीमतों में निरंतर तेजी से सरिया की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 15 दिन में सरिया के रेट में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। यह तेजी कब थमेगी बताने वाला कोई नहीं? बीते पंद्रह दिन में 66,000 रुपये टन वाली सरिया 75,000 रुपये टन तक पहुंच गई है। वहीं 80,000 रुपये वाले टाप ब्रांड 88,000 रुपये टन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। कारोबारियों का कहना है कि सरिया के भाव ने निर्माण कार्य की गति पर एकदम से ब्रेक लगा दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों का रुका मकान