Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

महिलाओं को सम्मानित कर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने बढाया हौसला

बेटियों के हौसलों को बढाने की जरूरत-डा. वी.के. वर्मा

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


विद्यालय के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के उपाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बेटियों का हौसला बढाते हुये कहा कि पुरूष स्त्री के अभाव में अधूरा है। महिलायें घर संसार के साथ ही आज सुरक्षा, सेना से लेकर विमान तक उड़ा रही है। अभिभावकों को चाहिये कि उनके हौसलों को कमजोर न करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त पाण्डेय ने कहा कि अब इस सोच को बदल देने की जरूरत है कि महिलायें अबला है, समय बदला और उन्होने अपनी शक्ति के बूते जिन्दगी की उड़ान तय किया। बेटियों के साथ शिक्षा में भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिये।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अनुपमा सोनी प्रथम, रोशनी चौधरी द्वितीय, मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं। उन्हें सम्मान पत्र, पुष्प गुच्छ और वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता श्रीवास्तव, रोटेरियन राजेश्वरी वर्मा, डा. सुरभि वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगनरायन वर्मा, आराधना पाण्डेय, राधिका वर्मा, सरिता वर्मा, सुनीता वर्मा, प्रीती गुप्ता, रोशनी चौधरी, कमलेश चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, अमरेश कुमार चौधरी, श्याम किशोर दूबे, गौरव कुमार पाण्डेय, पारसनाथ चौधरी, बाबूराम के साथ ही विद्यालय की छात्रायें एवं रोटरी ग्रेटर के टी.एस. श्रीवास्तव, विनोद अग्रहरि, रेनू श्रीवास्तव, आकांक्षा अग्रवाल, मंजू पाण्डेय, मुनरूद्दीन, अच्युत अग्रवाल, कवीश ओबराल,किशन गोयल आदि शामिल रहे।