Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

सीडब्ल्यूसी ने लिखा कप्तान को पत्र बालों के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर जताई चिंता

बस्ती । न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने जनपद के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बालों के साथ हो रहे अपराधों के प्रति चिंता जताई है कहा है कि जनपद में घट रही घटनाएं भयावह एवं चिंता उत्पन्न करने वाली है इसके रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।
जनपद में नाबालिग बच्चों के साथ हो रही हैवानियत भरी घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है कि कोतवाली में 6 वर्षीय मासूम के साथ उसके अपने बाबा के द्वारा कारित घटना क्रम सुर्खियों में है और आपके जानकारी में भी है, इसी प्रकार सोनहा थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बालिका के साथ गांव के ही युवक के द्वारा दुष्कर्म की घटना समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हो रही है लेकिन सोनहा पुलिस ने मामले की मौखिक या लिखित किसी भी प्रकार की जानकारी बाल कल्याण न्यायालय को नहीं दी है, बाल कल्याण न्यायालय ने समाचार पत्रों के माध्यम से मामले का स्वत संज्ञान लेते हुए सोनाहा पुलिस को पत्र भेजा है इसी प्रकार थाना परशुरामपुर क्षेत्र में एक 4 वर्षीय मासूम भी एक दरिंदे का शिकार हुई है परशुरामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में सार्थक कार्यवाही अमल में लाई है लगातार घट रही घटनाएं चिंतित करने वाली है इसको लेकर सार्थक एवं प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा करते हुए लिखा है कि बाल अधिनियम की मंशा के प्रति पुलिस को और भी जागरूक होने की जरूरत है, इस संबंध में अपने स्तर से प्रभावी कदम उठाते हुए बाल कल्याण न्यायालय को भी कृत कार्यवाही से अवगत कराने की अपेक्षा की गई है।