Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

होम्योपैथी से जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज संभव

इटवा/सिद्धार्थनगर। होम्योपैथी, नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें कैंसर सहित गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।
मंगलवार को डॉक्टर शर्मा होम्योपैथी हॉस्पिटल एंड रिसर्च फाऊंडेशन इटवा सिद्धार्थ नगर द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में होम्योपैथी के साइंटिफिक डॉक्युमेंटेशन पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर हनीमैन चित्र पर मुख्य अतिथि तथा चिकित्सकों ने माल्यार्पण कियाl डॉक्टर भास्कर शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक मिरेकल्स आफ होम्योपैथिक रेमेडीज तथा होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका पुस्तक का लोकार्पण किया गयाl मुख्य अतिथि जनरल जीएम सर डॉक्टर जसवीर सिंह वर्ल्ड चीफ एग्जीक्यूटिव जनरल इंटरगवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशंस कॉपरेशन केलिफोर्निया अमेरिका तथा मेंबर -डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटी प्रेसिडेंट (जॉय बीडन) ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं सिर्फ किसी रोग का नहीं, बल्कि मरीज का उपचार करती हैं। होम्योपैथिक दवाएं रोग को दबाकर उपचार के बजाय उसे शरीर से बाहर निकालती हैं। होम्योपैथिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। बीमारी को जड़ से खत्म कर देती हैl डॉ राजकुमार शर्मा ने कहां की डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, इन्फ्ल्युएंजा, इन्सेफ्लाइटिस आदि बीमारी का इलाज होम्योपैथी से संभव है l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल सर डॉक्टर अरुन कुमार चालीहा वर्ल्ड चीफ सेक्रेटरी जनरल इंटरगवर्नमेंटल कॉपरेशन केलिफोर्निया अमेरिका
ने कहा कि होम्योपैथी से सभी बीमारियों का इलाज संभव हैl
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर भास्कर शर्मा ने कहा कि होम्योपैथी में विश्व को रोग मुक्त करने की ताकत है। हमारा लक्ष्य सभी को होम्योपैथी से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। सरकार के निरंतर प्रयासों से केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों में गुणवत्तापूर्ण विश्वविद्यालय शिक्षा के लिए 195 स्नातक और 43 स्नातकोत्तर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के रूप में संचालित हैl कुल 2,83,840 पंजीकृत होम्योपैथिक चिकित्सक हैंl होम्योपैथी 80 से अधिक देशों में उपयोग की जाती है। इसे 42 देशों में चिकित्सा की एक व्यक्तिगत प्रणाली के रूप में कानूनी मान्यता प्राप्त है और इसे 28 देशों में पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा के एक भाग के रूप में मान्यता प्राप्त है।
डॉ शर्मा ने यह भी कहा कि होम्योपैथी से गुर्दे की पथरी, गठिया रोग, बच्चेदानी की गांठ, बवासीर,डायबिटीज, चर्म रोग, पीलिया,गैस्ट्राइटिस, सर्वाइकल स्पॉन्डलोसिस आदि बीमारी का बेहतर इलाज संभव हैl वैज्ञानिक सत्रों में डॉ सी एल यादव ,डॉ एस के शर्मा डॉक्टर अनिल कुमार डॉक्टर जुबेर अली डॉ कैलाश डॉ रामाधार आदि चिकित्सकों ने अपने क्लीनिकल अनुभव पर आधारित व्याख्यान दिएl
इस दौरान होम्योपैथिक पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। जनरल जीएम सर डॉक्टर जसवीर सिंह समाज भूषण अवार्ड, डॉ अरुण कुमार चालिया समाज गौरव अवार्ड,डॉ सी एल यादव इंदौर मध्य प्रदेश होम्यो भूषण अवार्ड ,डॉक्टर राजकुमार शर्मा होम्यो गौरव अवॉर्ड ,डॉ कैलाश आयुष चिकित्सा अवार्ड, तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाl डॉक्टर ठाकुर प्रसाद चौबे डॉक्टर शिवानंद तिवारी डॉ विनोद विश्वकर्मा डॉ अमित डॉ विजय सिंह डॉ एस के शर्मा डॉक्टर जुबेर अली डॉक्टर हितेश संजीव निगम सुशील कुमार मोहम्मद ओवैस
आदि मौजूद रहे।