Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

यूक्रेन से लौटे दो छात्रों का सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने किया स्वागत

बस्ती। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने रविवार को यूक्रेन से सुरक्षित लौटे हर्रैया तहसील क्षेत्र के महूघाट निवासी मोहित कुमार और इसी तहसील क्षेत्र के रूपगढ के मुलायम सिंह यादव को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। कहा कि कठिन समय में वे अपने घर सुरक्षित लौट आये यह बड़ी उपलब्धि है। मोहित और मुलायम सिंह ने बताया कि वे यूक्रेन के टर्न ओपिल इलाके में रहते थे। युद्ध की मुश्किल घड़ी में भारत के राष्ट्रध्वज ने उनकी प्राण रक्षा किया और वे रोमानिया से होकर भारत लौटे। बताया कि रोमानिया के नागरिकों ने भारतीय होने के नाते उन्हें बहुत सम्मान दिया। कहा कि कडाके की ठंड में अलाव जलाकर किसी तरह से प्राण रक्षा किया। उनके सुरक्षित आ जाने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। स्वागत करने वालों में रोहित कुमार, दिलीप कुमार गौतम, राजन, लालमन आदि शामिल रहे।