Saturday, May 18, 2024
Others

स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत आज दिनांक 27 फरवरी 2022 को तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुई। फिर स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया मिशन के तहत योगाभ्यास किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में सफ़ाई अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत आज स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण गतिविधियों को अंजाम दिया गया है। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर रैली का संयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने बैंक परिसर के सामने भी सफाई अभियान चलाया तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। डॉ अनुपमा गौड़ ने स्वयंसेवकों को बताया कि हमें स्वच्छ हवा चाहिए तो खुद से ही पहल करनी है। कोरोना जैसे महामारी से हम स्वच्छ रह कर ही लड़ सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत प्रताप सिंह और आरती सिंह ने स्वयंसेवकों को समाज में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।