Wednesday, July 3, 2024
Others

मतदाता जागरूकता के लिए डीएम ने मशाल जुलूस रवाना किया

बस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने के लिए रौता चौराहें पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने मशाल जुलूस को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि पूर्व के चुनाव में कम मतदान हुआ है। उन्होने कहा कि महिलाओ का मतदान प्रतिशत अधिक है। इस विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराना है।
मतदाता जागरूकता रैली रौता चौराहें से धर्मशाला, त्रिपाठी चित्रमंदिर होते हुए करतार टाकिज पर समाप्त हुयी, जिसकी आयोजक चित्रांस क्लब की प्रीती श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, स्वीप आईकान डा. श्रेया, डीडीओ/नोडल स्वीप अजीत श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, जुलूस के साथ-साथ गये।
इस अवसर पर उ0प्र0 आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, विश्वनाथ वर्मा, राज कुमार श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, गणेश गुप्ता, नसीम खान, रामगोपाल, दिनेश जायसवाल, रामकुमार कसौधन, सभासद प्रतिनिधि गौतम यादव तथा अनवर जमाल उपस्थित रहें।