Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

मतदान में शत-प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें – श्री रामय जी

बस्ती।आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में वन्दना सभा मे संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती के कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि माननीय श्री रामय जी, प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती, गोरक्ष प्रान्त ने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया। साथ ही मुख्य अतिथि जी ने लोकतंत्र के महापर्व पर सभी आचार्य बंधुओं और भैयाओं को मतदान करने-कराने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में 3 मार्च को मतदान है। मतदान में शत-प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसको लेकर जिले के अधिकारी, प्रबुद्ध और जागरूक मतदाता जुटे हैं। उनका कहना है कि लोकतंत्र में सभी को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान करना सभी का कर्तव्य है। मतदान करना लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदान कर ही जलपान करें। लोग घरों से निकलें और अपने मत का प्रयोग करें। साथ ही अपने आस पास, पड़ोसी, रिश्तेदार अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। चूंकि मतदान लोकतंत्र की शक्ति है, क्षेत्र और देश के विकास के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। मतदान करने से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है और क्षेत्र का विकास होता है।

संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती का कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमे प्रधानाचार्य श्री अरविन्द सिंह जी ने बच्चों के सम्मुख उनके बारे में भी विचार रखा, उन्होंने कहा कि ‘संत रविदास जी ने सदियों पहले समानता, सद्भावना और करुणा पर जो संदेश दिए, वे देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करने वाले हैं। उनकी जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।’ साथ ही उन्होंने भी मतदान के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि मतदान करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। पहली बार मतदान करने वाले युवा खुद मतदान करें और अपने परिवार के लोगों के साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए मतदान अवश्य करें। इसे अपनी जिम्मेदारी समझकर आज अपने बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें। अपने परिवार के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। विद्यालय परिवार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की शपथ ली। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री विनोद सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव , अंकित कुमार गुप्ता सहित सभी लोग उपस्थित रहे।