Monday, July 1, 2024
गोरखपुर मण्डल

मौत को दावत दे रहा मगहरा बालेपुर सलेमपुर मार्ग की सड़क में गढ्ढ़ा है या गढ्ढे में सड़क

सलेमपुर/देवरिया।(गंगामणि दीक्षित)सलेमपुर देवरिया की पीच सड़क से होकर जो रामपुर बुजुर्ग, बालेपुर चौराहा से मगहरा चौराहा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जगह जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो जाने से सड़कों की हालत बदतर हो गई है जिससे भारी वाहनों के साथ छोटे वाहनों, यात्री व पैदल यात्रियों को सड़क पर चलने में काफी असुविधा हो रही है टूटी हुई सड़कों पर वाहनों के चलने से धूल भरी आंधी चल रही है जिससे रोड पर चलने वाले यात्री गिरकर जख्मी हो जाते हैं सलेमपुर क्षेत्र की मुख्य सड़क जो हास्पीटल तहसील रेलवे स्टेशन नगरपालिका कार्यालयको जाने वाली जगह जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है छोटी वाहनों को धूल जैसी प्रदूषण तथा बारिश होने पर भारी कचरा फैलने वाहन सवार लोग गिर कर कपड़ा खराब होने का सामना करना पड़ता है सड़क पर कंकड़ पत्थर बिखरे होने के कारण वाहनों के पहिए बराबर खराब होते रहते हैं सड़क पर धूल भरी आंधी चलने से लोगों के लिए काफी दिक्कते हो रही है सड़क के किनारे रहनेवाले धुल मिट्टी गिट्टी से लोग काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा है इससे केवल जनता ही परेशान है कभी-कभी शासन और प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को भी इस गड्ढा युक्त सड़कों तथा धूल भरी सड़कों का सामना करना पड़ता है फिर भी संबंधित विभाग को कुंभकरण का श्राप मदहोश किए हुए है क्षेत्रीय जनता अधिकारियों के कुंभकरणी से कुंभकरण के श्राप की मुक्ति की प्रतीक्षा कर रही है जनता l