Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बसपा प्रत्याशी आफताब आलम ने किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन

संतकबीर नगर।(कालिन्दी मिश्रा) 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुड्डु भैय्या ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर टू डोर अभियान चलाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी ने धमरजा, घटरम्हा, कड़ेसर, चोकहर, चमरसन, आदि गांवों में जाकर आगामी 3 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर जिताने बनाने की अपील की।

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी आफताब आलम ने कहा बसपा सुप्रीमो बहन कु. मायावती को सूबे की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाना है । इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की। साथ ही उन्होंने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वोट देने का आह्वान लोगों से किया।

बसपा प्रत्याशी ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन जी को सीएम बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि खलीलाबाद विधानसभा में मेरी सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा।