Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

पुरानी पेन्शन बहाली रथ यात्रा का बस्ती में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

बस्ती। पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा के बस्ती जनपद की सीमा में प्रवेश के साथ ही कांटे से नलकूप कालोनी तक स्थान-स्थान पर गुरूवार को भव्य स्वागत किया गया। कांटे, मुण्डेरवा, ओडवारा होते हुये यात्रा जब जिगिना चौराहे पर पहुंची तो हजारों की संख्या में राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों ने जुलूस का रूप ले लिया। अनेक स्थानों शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। नलकूप कालोनी में सभा के बाद रथ यात्रा लेकर निकले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष ई. एन.डी. द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, मंच के नेता डा. नरेश कुमार, बोरिंग टेक्निशियन लघु सिंचाई के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के नरेश कौशिक आदि ने एक स्वर से कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, हर हाल में इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश के कर्मचारी नेताओं ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि आन्दोलनों का ही नतीजा है कि देश के 6 प्रदेशों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू हो गई है। कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि 20 जून तक पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो 21 जून को प्रदेश के लाखों कर्मचारी, शिक्षक लखनऊ में महारैली कर सरकार को घेरेंगे। रथ यात्रा का कप्तानगंज, हर्रैया, विक्रमजोत और बस्ती की सीमा घघौआ पुल का अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा यहां से गोण्डा जनपद के लिये रवाना हुई।
संयुक्त मंच के आवाहन पर गुरूवार को मंच से जुड़े राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल, चन्द्रिका सिंह, कोषागार कर्मचारी संघ के अखिलेश पाठक, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अरूणेश पाल, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मण्डल अध्यक्ष ई. राजेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष ई. आर.पी. यादव, ई. अभिषेक सिंह, ग्राम विकास अधिकारी संघ के मण्डल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, दीवानी न्यायालय संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह, कृषि विभाग मिनीस्ट्रीरियल अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, कलेक्टेªट मिनिस्टीरियल के अध्यक्ष अशोक मिश्र, लोक निर्माण मिनीस्टरीयल अध्यक्ष वृजेश श्रीवास्तव, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय आर्य, सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष जलालुद्दीन कुरैशी के साथ ही प्रमोद शुक्ल, सन्तोष राव, शीतल गुप्ता, सुभाष मिश्र, दुर्गेश यादव, लालजी पाठक अमन प्रताप सिंह, राम चरन, राघवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, मुकेश सोनकर, मनीष यादव, रूद्रनरायन रूदल, अरूण कुमार, विमल आनन्द, विजय प्रकाश चौधरी, रमाशंकर चौधरी ओम प्रकाश, विनय शुक्ल, सुरेश गौड़, मक्खन लाल, सुधीर सिंह, राम स्वारथ चौधरी, दिनेश सिंह मगन, बजरंगी, चन्द्रभान चौरसिया, रामभरत वर्मा, आनन्द दूबे, आनन्द प्रताप सिंह, परमात्मा प्रसाद, महेन्द्रनाथ, पंकज यादव, नीरज निषाद, असलम अंसारी, भरतराम, आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, हनुमान शरन, संजय यादव, राम बहादुर, जंग बहादुर, हनुमान, मो. कलीम, अरूण प्रजापति, जय प्रकाश, इन्द्रसेन मिश्र, अभिषेक कुमार, अशोक सिंह, रणंजय सिंह, उमारमण त्रिपाठी, बलराम यादव, अंजू सिंह के साथ ही हजारों की संख्या में विभिन्न कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।