Friday, June 28, 2024
हेल्थ

निगेटिव होने के तीन माह बाद ही लगवाएं कोविड का टीका

बस्ती। कोरोना से संक्रमित होने वालों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए तीन माह का इंतजार करना चाहिए। कोरोना के लक्षण अगर हैं तो टीका लगवाने से पहले कोविड की जांच भी जरूर कराएं। कोविड की गाइड लाइन के अनुसार टीका लगवाने पर यह ज्यादा कारगर व सुरक्षित होगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर में काफी लोग संक्रमित हो जा रहे हैं। इसी बीच कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जोरों पर चल रहा है। टीके से छूटे लोगों को चिन्ह्ति कर टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लोगों ने पहली डोज लगवा ली है, उन्हें कॉल कर दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिन लोगों को दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें गाइड लाइन के अनुसार प्रिकाशन डोज भी लगाई जा रही है। इस समय 15 साल की उम्र पूरी कर चुके किशोर से लेकर बुजुर्ग तक का टीकाकरण किया जा रहा है।

डॉ. हुसैन ने बताया कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता है और उसे पहली, दूसरी या प्रिकाशन डोज लगनी है तो वह टीका बिल्कुल न लगवाए। उसे तीन माह के बाद ही अगली डोज लगाई जाएगी। इस संबंध में अपने नजदीकी अस्पताल के चिकित्सक से जरूर परामर्श लें।

कोविड के लक्षण हैं तो जांच जरूर कराएं
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत है और उसे कोविड का टीका लगवाना है तो उसे चाहिए कि वह अपने नजदीकी अस्पताल में टीका लगवाने से पहले कोविड की जांच जरूर कराए। जांच में निगेटिव आने पर ही वह टीका लगवाए। कोविड संक्रमण के दौरान टीका लगवाने से जकड़न, खांसी आदि की समस्या बढ़ सकती है। इससे नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। इससे बचने के लिए सतर्कता बरतें।