Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

शहीद दिवस के अवसर पर याद किये गए बापू, जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रखा गया दो मिनट का मौन

देवरिया (गंगामणि दीक्षित) शहीद दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बापू के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में बापू के योगदान पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) नागेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।