Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

अंकुर राज तिवारी को बीजेपी ने खलीलाबाद से बनाया प्रत्याशी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) खलीलाबाद विधानसभा से भाजपा ने युवा नेता अंकुर राज तिवारी को प्रत्याशी बनाया हैं यह खबर जैसे ही कार्यकर्ताओं को हुई उन्होंने पटाखा फोड़ और मिठाई खिलाकर कैम्प कार्यालय पर खुशी जताई।

आपको बता दे कि संतकबीरनगर विधानसभा में छठवें चरण में चुनाव होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद से सटा यह जिला है। वर्तमान विधायक जय चौबे के पार्टी बदलने के कारण हर किसी को इस सीट से प्रत्याशी का इंतजार था और कई कयास भी लगाए जा रहे थे। शुक्रवार को सभी कयासों से प्रश्न चिन्ह हटा और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने युवा नेता अंकुर राज तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। भाजपा ने इस बार खलीलाबाद से अंकुर राज तिवारी को मैदान में उतार कर युवा को आकर्षित करने के लिए युवा कार्ड खेला है। वही धनघटा से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री राम चौहान की सीट बदलकर उन्हें खजनी से मैदान में उतारा हैं। जहाँ युवा चेहरा अंकुर राज तिवारी को टिकट की मिलने की खबर मिलते ही उनके सर्मथक कैम्प कार्यालय पहुंचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साह भरे अंदाज में उन्हें बधाइयां देते हुए कहा कि खलीलाबाद विधानसभा से बीजेपी ने एक स्वच्छ छवि का दमदार प्रत्याशी दिया हैं खलीलाबाद की जनता इस बार अंकुर राज तिवारी को विधायक बनाने के लिए जुट गयी हैं। समर्थकों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।