Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या एकेडमी में 1 फरवरी से शुरू हो रहा है नए सत्र का रजिस्ट्रेशन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में प्लेवे लेकर 9 तक रजिस्ट्रेशन कार्य 1 फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा। 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन करा कर छात्र-छात्राएं सत्र 2021-22 अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकेंगे। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी में ऑनलाइन शिक्षा के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने वाला सूर्य परिवार लगातार बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। इसी के क्रम में 1 फरवरी से नए सत्र में रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कार्य को लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि नए सत्र में रजिस्ट्रेशन का कार्य 1 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा सकता है।